मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 27, 2024 11:16 पूर्वाह्न

printer

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लंदन में निवेशकों और उद्योग जगत के अग्रणी लीडर्स के साथ मध्य प्रदेश में निवेश की व्यापक संभावनाओं पर चर्चा की

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लंदन में निवेशकों और उद्योग जगत के अग्रणी लीडर्स के साथ वन-ऑन-वन मीटिंग्स कर प्रदेश में निवेश की व्यापक संभावनाओं पर चर्चा की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नवकरणीय ऊर्जा, कृषि व्यवसाय, अधोसंरचना, स्वास्थ्य सेवा और आईटी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में साझेदारी के अवसरों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया।

दुनिया भर के उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए फरवरी-2025 को भोपाल में हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आमंत्रित करने के अभियान पर निकले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कल लंदन के रोड-शो में उद्योगपतियों के इंटरैक्टिव सेशन को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरे के दौरान उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश में निवेश के लिए रूचि दिखाई है।