मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 9, 2024 8:49 पूर्वाह्न

printer

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर में 2 करोड़ 10 लाख हितग्राहियों के खातें में 1961 करोड़ रूपये अंतरित करेंगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना, गैस रीफिल एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 2 करोड़ 10 लाख हितग्राहियों के खातें में 1961 करोड़ रूपये अंतरित करेंगे। इसमें 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 1573 करोड़ रूपये, 26 लाख बहनों के खातों में सिलेंडर रीफिल की राशि 55 करोड़ रूपये और 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खातों में 333 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की जायेगी।  

 

 इस अवसर पर इंदौर के नेहरु स्टेडियम में  5  हजार से अधिक बालिकाओं के द्वारा तलवार चलाने के वर्ल्ड रेकार्ड बनाने का कार्यक्रम भी होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव एक अन्य कार्यक्रमो में इंदौर के दिव्यांगजनों को लेपटॉप, मोट्रेट ट्राईसिकल और सहायक उपकरण भी वितरित करेंगे।