मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के छह माह पूरे हो रहे हैं। मौजूदा सरकार ने 13 दिसंबर को कामकाज संभाला था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डा. यादव ने आज मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब कोई भी हरा पेड़ नहीं काटा जाएगा, बल्कि विस्थापन के जरिए दूसरे स्थान पर रोपा जाएगा।
डॉ. यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा 13 जून से शुरू हो जाएगी जबकि 16 जून से उज्जैन-ओंकारेश्वर-इंदौर-भोपाल के बीच पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा भी शुरू होगी। मुख्यमंत्री ने आज पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के लिए फ्लाइट बुकिंग वेबसाइट का डिजिटली शुभारंभ भी किया। पहले चरण में इस सेवा के अंतर्गत भोपाल-सिंगरौली-जबलपुर-रीवा के बीच एयर टैक्सी का संचालन शुरू होगा। मुख्यमंत्री ने बताया है कि प्रदेश में प्रतिमा निर्माण को लेकर सरकार ने फैसला लिया है कि अब प्रतिमाएं ठोस पत्थर की बनाई जाएगी और ये किसी अन्य राज्य से आर्डर देकर नहीं बल्कि प्रदेश के कलाकारों के सहयोग से बनवाई जाएंगी। सरकार कलाकारों को पत्थर से लेकर अन्य संसाधन उपलब्ध कराएगी।
उन्होंने केन बेतवा लिंक योजना, कालीसिंध योजना और गांधी सागर बांध सहित सरकार को जल संसाधन के मोर्चे पर मिली सफलताओं का उल्लेख किया। आर्थिक मोर्चे पर सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए डा यादव ने बताया कि पिछले साल की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक जीएसटी कलेक्शन हुआ है इससे सरकार को जन कल्याणकारी योजनाओं पर अमल में आसानी होगी।