नवम्बर 8, 2024 7:14 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लाड़ली बहना योजना क अंतर्गत कल इंदौर से 1 करोड़ 29 लाख  महिलाओं के खाते में जमा करेंगे1 हजार 574 करोड़ रूपये

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लाड़ली बहना योजना क अंतर्गत कल इंदौर से 1 करोड़ 29 लाख  महिलाओं के खाते में 1 हजार 574 करोड़ रूपये जमा करेंगे। उल्लेखनीय है कि लाड़ली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को जून 2023 से अब तक कुल 17 किस्ते प्रदान की गयी हैं । लाड़ली बहना योजना प्रदेश की सबसे बड़ी डीबीटी योजना में शामिल है। योजना ने प्रदेश की महिलाओं के समग्र सशक्तिकरण में महती भूमिका निभाई है। इस योजना से न केवल महिलाओं ने अपनी छोटी-छोटी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा किया है बल्कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये महिलाएं बैंकिंग प्रणाली से सीधे परिचित हुई हैं। इससे परिवार के निर्णयों में भी उनकी भूमिका बढ़ी है और सामाजिक रूप से महिलाओं के सम्मान में वृद्धि हुई है।