मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 31, 2024 9:28 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गोवर्धन पूजा की तैयारी  करते हुए मुख्यमंत्री निवास में गौवंश की पूजा कर उनका साज-श्रृंगार किया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गोवर्धन पूजा की तैयारी  करते हुए मुख्यमंत्री निवास में गौवंश की पूजा कर उनका साज-श्रृंगार किया। गौरतलब है‍ कि गोवर्धन पूजा के अंतर्गत कृषि और समृद्धि के प्रतीक गौवंश की पूजा और उन्हें सजाने का विधान है, इसका आध्यात्मिक महत्व भी है।

 

मुख्यमंत्री निवास स्थित गौशाला में देश में पाई जाने वाली प्रमुख नस्लों जैसे गिर, साहिवाल, पुंगनूर, मालवी, थारपरकर आदि का गौवंश विद्यमान है।