मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 23, 2024 10:39 पूर्वाह्न

printer

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर में सेना की खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट की घटना पर दुःख व्यक्त किया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर में सेना की खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट की घटना पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को प्रावधानों के अनुसार आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए गए हैं। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने घायलों के समुचित उपचार और घटना के कारणों की जांच के सम्बन्ध में जिला कलेक्टर और फैक्ट्री के जनरल मैनेजर से फोन पर चर्चा की। जबलपुर लोकसभा सांसद आशीष दुबे विस्फोट में घायलों का हाल जानने के लिए महाकौशल हॉस्पिटल पहुंचे। श्री दुबे ने घायलों के परिजनों से भी मुलाकात की एवं उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि विस्फोट में दो कर्मचारियों की मृत्यु हो गई एवं 10 अन्य घायल हुए हैं।