मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 11, 2024 3:14 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वच्छता के लिए कल श्रमदान किया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जबलपुर के बाजना मठ मंदिर से लगे ऐतिहासिक तालाब संग्राम सागर की स्वच्छता के लिए कल श्रमदान किया। इसके बाद आयोजित जनसभा में डॉ. यादव ने 1373 करोड़ के 48 विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के समक्ष ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कुंडम की महिला स्व सहायता समूह द्वारा कोदो-कुटकी के उत्पादों को सांची पार्लर में विक्रय करने दुग्ध संघ के साथ करार भी किया गया तथा विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभांवित भी किया।

मुख्यमंत्री ने जल्द ही जबलपुर से रीवाभोपाल तथा सिंगरौली के लिए एयर टेक्सी सेवा प्रारंभ करने की घोषणा की। साथ ही बताया कि प्रदेश के आम नागरिकों के बेहतर उपचार एवं सुविधा के लिए एयर एम्बुलेंस की सुविधा दी जायेगी। मुख्यमंत्री गौतम जी की मढिया से पंडा की मढिया तक रोड शो भी किया। इस दौरान सड़कों के आस-पासलोगो में असीम उत्साह दिखाई दिया।