मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि देश की प्रमुख नदियों का मध्यप्रदेश मायका है । मुख्यमंत्री डॉ. यादव कल राष्ट्रीय जल मिशन के अंतर्गत चल रहे ‘कैच द रेन’ अभियान के तहत गुजरात के सूरत में ‘जल संचय- जन भागीदारी- जन आंदोलन’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश दो नदी जोड़ो परियोजनाओं को क्रियान्वित करने वाला देश पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि जल संचय- जन भागीदारी कार्यक्रम के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए प्रदेश कदम से कदम मिलाकर चलने को तत्पर है ।
जल संरक्षण और जल संग्रहण को बढ़ावा देने की सकारात्मक पहल के तहत सूरत में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सहित अन्य वरिष्ठ जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।