मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस‘ के अवसर पर शक्ति स्वरूपा सभी बेटियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार राज्य में बेटियों के सम्मान, समग्र शिक्षा, सुरक्षा और स्वावलंबन के लिये सेवाभाव के साथ कार्य कर रही है।
महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर अपने संदेश में कहा कि बेटियों ने विभिन्न क्षेत्रो में अपने अदम्य साहस, कड़ी मेहनत और असीम संभावनाओं के साथ राज्य और समाज को गौरवान्वित किया है।
उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की लाडली लक्ष्मी जैसी योजना इस दिशा में क्रांतिकारी कदम साबित हो रही हैं। इन योजनाओं से बालिकाओं को न केवल वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनने का अवसर भी मिल रहा है।