मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कल भोपाल में संपदा-2.0 पोर्टल और मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा पहले प्रदेश में दस्तावेज पंजीयन और अन्य कार्यों के लिए कार्यालय आना पड़ता था लेकिन पोर्टल और ऐप के माध्यम से सभी लोग घर से ही इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इस नवाचार को पूरा देश फॉलो करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में जीआईएस लैब स्थापित करने जा रहे हैं। आईटी में नवाचार के साथ प्रदेश सरकार पेपरलेस सिस्टम की दिशा में कदम बढ़ाएगी।
Site Admin | अक्टूबर 11, 2024 11:40 पूर्वाह्न
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में संपदा-2.0 पोर्टल और मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया
