मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के सम्पदा 2.0 सॉफ्टवेयर को जारी करेंगे। वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवडा ने बताया कि इस उन्नत सॉफ्टवेयर के पायलट प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन गुना, हरदा, डिण्डौरी और रतलाम जिलों में सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। गुरूवार से इसे प्रदेश के सभी 55 जिलों में लागू किया जायेगा। सम्पदा 2.0 की विशेषताओं में संपत्ति की जीआईएस मैपिंग, बायोमैट्रिक पहचान और दस्तावेजों का स्वतः प्ररूपण शामिल है। इस प्रणाली में दस्तावेजों का निष्पादन ई-साइन और डिजिटल सिग्नेचर से किया जाएगा। सम्पदा 2.0 विशेष मोबाइल एप भी लॉन्च किया जा चुका है।
Site Admin | अक्टूबर 9, 2024 10:59 पूर्वाह्न
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के सम्पदा 2.0 सॉफ्टवेयर को करेंगे जारी