मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 5, 2024 9:38 पूर्वाह्न

printer

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नवरात्रि पर्व के अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से सभी जिलों में विशेष व्यवस्था करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नवरात्रि पर्व के अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से सभी जिलों में विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि पूजा स्थलों एवं गरबा स्थलों के आसपास दो पहिया वाहनों से महिला पुलिस बल निरंतर पेट्रोलिंग करेगी तथा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। महिला बल के सहयोग के लिए अन्य पुलिस बल भी तैनात रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि निगरानी के अत्याधुनिक साधन जैसे ड्रोन और सीसीटीवी कैमरा आदि का भी उपयोग भी सुरक्षा के लिए किया जाएगा।