मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 4, 2024 7:53 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ पूरा मंत्रिमण्डल और उच्च प्रशासनिक अमला शनिवार को दमोह के सिंग्रामपुर में बिताएँगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ पूरा मंत्री मण्डल और उच्च प्रशासनिक अमला कल का दिन दमोह के सिंग्रामपुर में बितायेंगे। यहां कैबिनेट बैठक के साथ सभी मंत्रीगण विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान प्रदेश की लाड़ली बहना योजना, उज्जवला योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में पात्र हितग्राहियों के खाते में राशि का अंतरण किया जाएगा।

 

गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा मातृ शक्ति को पूर्ण सम्मान देते हुए स्वतंत्रता संग्राम, सुशासन, साहस जैसे क्षेत्रों में राष्ट्र के लिये योगदान के साथ प्राणोत्सर्ग करने वाली वीरांगनाओं, शासिकाओं की स्मृति को स्थायी बनाये रखने के लिये विविध प्रयास किए जा रहे हैं।

 

पहले इंदौर में लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयन्ती समारोह पूर्वक मनाई गई। अब रानी दुर्गावती के सम्मान में कल मंत्रि-परिषद की बैठक दमोह के सिंग्रामपुर में उनकी जयंती पर की जा रही है।