मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के सभी विकासखण्डों में एक गाँव को चयनित कर बरसाना गाँव के रूप में विकसित किया जायेगा। साथ ही प्रदेश के हर एक नगरीय निकाय में गीता भवन केन्द्र भी स्थापित किये जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज इंदौर में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर हर बालक कृष्ण-हर माँ यशोदा की थीम पर आयोजित अनूठे कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में 5 हजार से अधिक बच्चे बाल-गोपाल और इतनी ही माताएं मैया यशोदा के रूप में मौजूद थी।
मुख्यममंत्री धार जिले तीर्थ क्षेत्र अमझेरा, मां अमका झमका मंदिर में दर्शन एवं पूजन किया। साथ ही जन्माष्टमी उत्सव में हिस्सा लिया।