मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मक्सी को तहसील बनाने की घोषणा की है। आज जिला चिकित्सालय, शाजापुर में नवनिर्मित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की। उन्होंने इस अवसर शाजापुर में फूड इंडस्ट्री खोलने की भी जानकारी दी।
जिला अस्पताल शाजापुर में 20 करोड़ रूपये की लागत से बने इस 100 बेड वाले मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र से एक ही जगह पर स्त्री और शिशु रोग संबंधी इलाज की सारी सुविधाएं मिलेंगी।
इस अवसर पर देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।