मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 23, 2024 8:47 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रि-परिषद की बैठक आयोजित की गई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रि-परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश में आईटी, आईटीईएस, ईएसडीएम डाटा सेंटर क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए म.प्र आईटीआईटीईएस एवं ईएसडीएम निवेश संवर्धन नीति-2023 में संशोधन करने की स्वीकृति दी गई। नई नीति से पात्र निवेशक इकाइयों को सिंगल विण्डो क्लियरेंसकेपिटल एक्सेपेंडीचर और किराये में सहयोगसस्ती दरों पर भूमिस्टॉम्प ड्यूटी और रजिस्ट्ररी में छूटमार्केटिंग और क्वालिटी कंट्रोल में सहयोग इस नीति के तहत प्राप्त हो सकेगा। इसके अलावा मंत्रिपरिषद ने मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के नव-गठित जिला निवाडी में अस्थायी पदों के प्रवर्तन की स्वीकृति दी। मंत्रि-परिषद द्वारा मंदसौर जिले में नवीन तहसील धुंधडका का सृजन किये जाने की स्वीकृति दी है। साथ ही उच्च शिक्षा विभाग के 7 क्षेत्रीय कार्यालयों के सुदृढ़ीकरण के लिए भी मंजूरी दी गई।