मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश में निवेश के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि अभी तक केवल इंदौर में ही समिट आयोजित हुई हैं, इस क्रम को बदलते हुए प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्रीय स्तर पर 6 अंचलों में समिट का आयोजित की जा रही हैं।
जबलपुर में 20 जुलाई को होने वाले “रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव” के लिए मुंबई में विभिन्न उद्योगपतियों और उनके प्रतिनिधियों से मुलाकात कर संवाद किया है। इसके बाद इसी तरह के आयोजन ग्वालियर, दमोह-सागर, रीवा में भी होंगे। उन्होंने बताया कि इन जगहों के लिए प्रस्ताव अभी से आने लगे हैं। 35 से ज्यादा कंपनी के निवेशकों और प्रतिनिधियों से चर्चा हुई है, जिसमें निवेश के अनेक प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि देश का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क, विक्रम उद्योगपुरी, उज्जैन में स्थापित होने जा रहा है।