मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कल से लागू होने वाले तीन नये आपराधिक कानूनों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के सभी प्रयास किये जाए। मुख्यमंत्री आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा सेमिनार और वेबिनार के माध्यम से इन कानूनों की जानकारी प्रदान की जाए। डॉ. यादव ने अभियान चलाकर नये कानूनों के प्रचार-प्रसार करने को भी कहा है।
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आरटीओ के सभी चैक पोस्ट पर अव्यवस्थाओं को दूर कर एक जुलाई से बेहतर प्रबंधन किये जा रहे हैं। अब शिकायत मिलने पर सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।