मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 16, 2024 3:41 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज इंदौर के भोरासला स्थित प्राचीन बावड़ी में ’गंगा जल संवर्धन अभियान’ के अंतर्गत श्रमदान किया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज इंदौर के भोरासला स्थित प्राचीन बावड़ी में ’गंगा जल संवर्धन अभियान’ के अंतर्गत श्रमदान किया। मुख्यंमंत्री ने 51 लाख पौधारोपण अभियान का विधिवत शुभारंभ भी किया । इस अवसर पर प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्रीमाननीय कैलाश विजयवर्गीयजल संसाधन मंत्रीतुलसीराम सिलावटमहापौर पुष्य मित्र भार्गव और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इसके पहले मुख्येमंत्री ने उज्जैन में पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के संचालन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि उज्जैन में एयरपोर्ट का प्रस्ताव मंजूर हो गया।

अब उज्जैन को एयरपोर्ट की भी सौगात शीघ्र मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री पुरातात्विक धरोहर मोदी का चोपडा उज्जैन में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।