मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 13, 2024 2:53 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में ‘केन-बेतवा जल कलश यात्रा‘ का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में ‘केन-बेतवा जल कलश यात्रा‘ का शुभारंभ किया। उन्होंने एलईडी प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अब आज 13 मार्च तक जल जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अंतर्गत केन-बेतवा लिंक परियोजना तथा पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंकपरियोजना के 17 जिलों के संभावित 3 हजार 614 लाभान्वित गांवों में कलश यात्रा तथा जल आधारित विभिन्न कार्यक्रम होंगे।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला, जगदीश देवड़ा, मंत्री प्रहलाद पटेल, तुलसीराम सिलावट, करणसिंह वर्मा एवं नगरनिगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।