मुख्यमंत्री डा मोहन यादव कल उज्जैन में गीता जयंती के अवसर पर, अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव’ में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि प्रदेश में भगवान श्रीकृष्ण के जहां-जहां चरण पड़े हैं, “श्रीकृष्ण पाथेय” बनाकर उन सभी स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा।
गीता जयंती पर कल प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भोपाल नगर निगम की लाइब्रेरी में अब गीता रखी जाएगी। नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा इससे छात्रों को अध्ययन और शोध करने में मदद मिलेगी। धार जिला मुख्यालय और रुकमणी हरण स्थल अमझेरा में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नर्मदापुरम में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस नर्मदा महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस महोत्सव का उद्देश्य गीता के महत्व और इसके संदेश को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना था। कटनी में गीता जयंती के अवसर पर जिले की 12 ग्राम पंचायतों में जनकल्याण शिविरों का आयोजन किया गया।