मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने राज्य में आपराधिक घटनाएं होने पर सख्त कदम उठाते हुए उसे रोकने के निर्देश दिए हैं। श्री सोरेन ने पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह को आपराधिक घटनाओं का खुलासा करते हुए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रांची में झारखंड चौंबर ऑफ कॉमर्स के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करते हुए अपराध नियंत्रण के लिए कड़े कदम उठाने का आग्रह किया था, जिसके बाद ये निर्देश पुलिस महानिदेशक को दिए गए।
Site Admin | जून 30, 2024 3:01 अपराह्न
मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने राज्य में आपराधिक घटनाएं होने पर सख्त कदम उठाते हुए उसे रोकने के निर्देश दिए
