मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने आज रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित मादक पदार्थों के विरुद्ध राज्य स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार नशा मुक्त झारखंड के निर्माण को लेकर प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाकर जन-जन को नशा के दुष्प्रभाव की जानकारी दी जा रही है। गांव, मोहल्ला, पंचायत, प्रखंड, जिला एवं राज्य स्तर पर विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को मादक पदार्थों से दूर रहने की अपील की जा रही है।
Site Admin | जून 26, 2024 6:21 अपराह्न
मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने रांची में मादक पदार्थों के विरुद्ध राज्य स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत की
