मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 16, 2024 8:12 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने आज सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिले का दौरा किया

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने आज सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिले का दौरा किया। अपने दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री ने सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत फुटबॉल मैदान मतकामबेडा में आयोजित कार्यक्रम में करोड़ों रूपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया । श्री सोरेन इसके बाद पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर स्थित गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में करोड़ों रूपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन किया। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया।

इस मौके पर श्री सोरेन ने योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा मंत्री बन्ना गुप्ता, सत्यानंद भोग्ता और दीपक बिरूआ भी मौजूद थे।