मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 27, 2024 8:00 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने रांची स्मार्ट सिटी परिसर में एक निजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की आधारशिला रखी

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने रांची स्मार्ट सिटी परिसर में एक निजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की आधारशिला रखी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्यवासियों को अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले दिनों में राज्य में निजी अथवा पीपीपी मोड पर कई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खुलेंगे, जिसका फायदा यहां के लोगों को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य समेत किसी भी क्षेत्र में जो निवेशक झारखंड में निवेश करेंगे उन्हें सरकार की ओर से पूरा सहयोग दिया जायेगा।