मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने जमशेदपुर में 152 करोड़ 76 लाख 71 हज़ार रुपये की लागत वाली 182 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने 3 लाख 41 हज़ार 759 लाभुकों के बीच 68 करोड 96 लाख 67 हज़ार रुपए की परिसंपत्तियों का भी वितरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 25 वर्ष से ज्यादा और 50 वर्ष से कम आयु की सभी बहनों और माताओं को सरकार आर्थिक सहयोग करेगी साथ ही किसानों के दो लाख रुपए तक का ऋण माफ होगा। वहीं राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को अब 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने और अगले तीन महीने के अंदर लगभग 40 हज़ार युवाओं को सरकारी नौकरी मिलने का तोहफा दिया।
Site Admin | जून 17, 2024 4:33 अपराह्न
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने जमशेदपुर में 152 करोड़ 76 लाख 71 हज़ार रुपये की लागत वाली 182 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया
