जनवरी 20, 2026 8:29 पूर्वाह्न

printer

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने गैर-निवासी तेलुगु भाषी लोगों से रोजगार सृजनकर्ता बनने की अपील की

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने गैर-निवासी तेलुगु भाषी लोगों से अपील की है कि वे नौकरी से आगे बढ़कर रोजगार सृजनकर्ता बनें। स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में तेलुगु प्रवासी समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गैर-निवासी तेलुगु भाषी उद्यमियों को सहयोग देने के लिए 50 करोड़ रुपये का कोष बनाया है। साथ ही रतन टाटा इनोवेशन हब के माध्यम से मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने वाले छात्रों को 4% ब्याज दर पर शिक्षा ऋण प्रदान करके भी सहायता कर रही है।

श्री नायडू ने घोषणा की है कि युवाओं के लिए नवाचार और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए तिरुपति में राज्य का सबसे बड़ा अनुसंधान केंद्र एपी फर्स्ट’ स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीस लाख युवाओं के लिए रोजगार सृजित करने के लिए 22 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्रयास जारी हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार क्वांटम कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, अंतरिक्ष और ड्रोन जैसे उन्नत प्रौद्योगिकियों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। साथ ही, स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता दी जा रही है। इस अवसर पर स्विट्जरलैंड में भारतीय राजदूत मृदुल कुमार, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू, मंत्री नारा लोकेश और टीजी भरत तथा एपीएनआरटी सोसायटी के अध्यक्ष वेमुरी रवि कुमार उपस्थित थे।