मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार इनोवेशन, डिजिटल टेक्नोलॉजी एंड गवर्नेंस, गोकुल बुटेल ने बुधवार को आदर्श वेद मेला नौण नक्की प्रागपुर मेले के समापन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान कांग्रेस नेता सुरेंद्र मनकोटिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। गोकुल बुटेल ने लोगों को सम्बोधित करते हुए मेला समिति को उत्सव के सफल और भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मेले व त्यौहार हमारी संस्कृति के परिचायक हैं। मेले व त्यौहार स्थानीय लोगों के आपसी मेल मिलाप के साथ-साथ सामुदायिक व व्यापारिक रूप से भी लोगों की आकांक्षाओं व आवश्यकताओं को पूर्ण करते हैं। मुख्य अतिथि ने प्रागपुर के लिए ओपन जिम देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि युवाओं को जीवन में सफलता के लिए मेहनत और अनुशासन पर ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकुद से युवाओं में इन गुणों का निर्माण होता है। बुटेल ने कहा ओपन जिम के लिए भूमि उपलब्ध होते ही तुरंत इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले मनोरंजन के साथ-साथ हमारी संस्कृति और परंपराओं को संजोए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन से प्रेम और आपसी भाईचारा बढ़ता है और पूरे प्रदेश में उत्सवों और त्योहारों के अवसर पर मेलों का आयोजन होता है। उन्होंने कहा कि मेलों में लोग बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं और खरीददारी इत्यादि करते हैं।