मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन की समस्या के समाधान के लिए नीति आयोग से लोगों की आजीविका बढ़ाने के लिए विशेष नीति बनाने का आग्रह किया है। आज देहरादून में मुख्यमंत्री ने नीति आयोग की उपाध्यक्ष सुमन बेरी के साथ राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के दौरान ये आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बर्फ आधारित नदियों को वर्षा आधारित नदियों से जोड़ने की महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम कर रही है, जिसके दीर्घकालिक परिणाम गेम चेंजर साबित होंगे। “नदी-जोड़ो परियोजना“ के क्रियान्वयन के लिए अत्यधिक धनराशि की आवश्यकता बताते हुए श्री धामी ने नीति आयोग से तकनीकी सहयोग के लिए अनुरोध किया।
उन्होंने नीति आयोग के उपाध्यक्ष से राज्य में फ्लोटिंग आबादी को ध्यान में रखते हुए राज्य के लिए नीति बनाने पर जोर दिया।