मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 31, 2025 7:19 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री ने टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस ट्रेन का किया वर्चुअली शुभारंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस के नियमित संचालन से आर्थिक विकास को गति मिलने के साथ ही व्यापार और स्थानीय उत्पादों को नया बाज़ार उपलब्ध होगा। साथ ही कुमाऊँ क्षेत्र के लोगों को लंबी दूरी तक बेहतर ट्रेन सेवाओं का लाभ मिलेगा और माँ पूर्णागिरि धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा सुगम होगी।

 

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री ने कहा कि इस ऐतिहासिक रेल सेवा की शुरुआत से टनकपुर रेलवे स्टेशन को नई पहचान मिलेगीजिससे पूरे क्षेत्र का विकास तेज़ी से होगा और यात्रियों को सुगम यात्रा का अवसर मिलेगा।

 

उन्होंने कहा कि सरकार पर्वतीय इलाकों तक ट्रेन सेवाओं के विस्तार के लिए लगातार प्रयास कर रही है। टनकपुर से बागेश्वर और रामनगर-चौकुटिया रेल लाइन का सर्वेक्षण किया जा रहा हैजिससे भविष्य में पहाड़ी क्षेत्रों में भी रेल सुविधा का विस्तार होगा।

 

इस एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित संचालन 30 मार्च से टनकपुर और 31 मार्च से दौराई से सप्ताह में चार दिन किया जाएगा। टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक सोमवारबुधवारशुक्रवार और रविवार को टनकपुर से संचालित की जायेगी और अगले दिन दौराई पहुंचेगी।