तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने कहा है कि करूर में राजनीतिक रैली के दौरान राज्य सरकार ने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई थी। करूर में इस रैली के दौरान मची भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई थी। विधानसभा में आज स्वत: बयान देते हुए उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश का पालन करते हुए मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जनसभाएं आयोजित करने के सिलसिले में राजनीतिक दलों के लिए दिशानिर्देश बना रही है।
इस बीच राज्य में विपक्ष के नेता ई. पलनीसामी ने कहा कि सरकार को करूर में एहतियाती उपाय करने चाहिए थे, क्योंकि उन्हें पिछली सभाओं से भीड़ की संख्या का अंदाजा था।