आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू ने विजयवाडा में भीषण बाढ़ से पीड़ित परिवारों के लिए व्यापक राहत पैकेज की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विजयवाडा के सभी 32 वार्डों के पीड़ित परिवारों को वित्तीय मदद उपलब्ध करायी जाएगी। भवनों की निचली मंजिल में रहने वाले परिवारों को 25 हजार रुपये, जबकि पहली और दूसरी मंजिल के परिवारों को 10 हजार रुपये की राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चाय की दुकान सहित छोटे दुकानदारों को राहत के रूप में 25 हजार रुपये दिये जाएंगे। 40 लाख रुपये टर्नओवर से कम के पंजीकृत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को 50 हजार रुपये मिलेंगे और उन्हें जीएसटी भरने की जरूरत नहीं होगी। 40 लाख से डेढ़ करोड़ रुपये टर्नओवर तक के उद्यमों को एक लाख और इससे अधिक के उद्यमों को डेढ़ लाख रुपये मिलेंगे।