चमोली जिले में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के तहत खेल स्टेडियम गोपेश्वर में जिला स्तरीय चयन ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विकासखंड जोशीमठ, नन्दानगर व दशोली और नगर पालिका जोशीमठ के 69 बालक और 52 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के तहत आठ से चौदह वर्ष के आयु वर्ग में 25 बालक और 25 बालिकाओं सहित जिले से कुल 150 बालक और 150 बालिका खिलाड़ियों को 15 सौ रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति स्वीकृत के लिए चयन प्रक्रिया गतिमान है।