मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले झारखंड आंदोलनकारियों को पुलिस ने आज कांके रोड स्थित राम मंदिर के पास रोक दिया। मुख्यमंत्री आवास के पास बड़ी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है। गौरतलब है कि झारखंड आंदोलनकारी की मान्यता के लिए जेल जाने की बाध्यता समाप्त करने, राजकीय मान-सम्मान के साथ अलग झारखंडी पहचान, बेटे-बेटियों को रोजी रोजगार और नियोजन के लिए शत-प्रतिशत अधिकार की गारंटी देने समेत आंदोलनकारियों के लिए सम्मान पेंशन राशि और प्रत्येक झारखंड आंदोलनकारी को 50-50 हजार की राशि की मांग की जा रही है।
Site Admin | सितम्बर 30, 2024 3:45 अपराह्न
मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले झारखंड आंदोलनकारियों को पुलिस ने कांके रोड स्थित राम मंदिर के पास रोक दिया