मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 15, 2024 7:43 अपराह्न

printer

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा नागरिक संशोधन अधिनियम-सीएए पर दिए गए बयानों के विरुद्ध चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज

भारतीय जनता पार्टी ने मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा नागरिक संशोधन अधिनियम-सीएए पर दिए गए बयानों के विरुद्ध चुनाव आयोग में आज शिकायत दर्ज की है। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व करते हुए केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने मुख्‍यमंत्री केजरीवाल की टिप्‍पणी को खेदपूर्ण बताया है। उन्‍होंने कहा कि श्री केजरीवाल के ये बयान शरणार्थियों के प्रति अपमानजनक हैं। प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि इन शरणार्थियों का मूल देश भारत है और वे उत्‍पीडन और विवशता के कारण वहां से आए हैं।

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शरणार्थियों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर आपत्ति जताई थी। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट के माध्‍यम से श्री केजरीवाल ने कहा कि यह प्रदर्शनकारी भारत में गैर-कानूनी तरीके से घुसपैठ कर देश का कानून तोड रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि सीएए आने के बाद पूरे देश में पाकिस्‍तानी और बांग्‍लादेशी मूल के लोगों द्वारा सामाजिक और कानूनी व्‍यवस्‍था भंग हो जाएगी। मुख्‍यमंत्री ने प्रदर्शनकारियों को कारावास में डालने की मांग की। उन्‍होंने भारतीय जनता पार्टी पर वोट बैंक की राजनीति करने का भी आरोप लगाया है।

भाजपा ने मुख्‍यमंत्री केजरीवाल के इस बयान को अपमानजनक बताया है। दिल्‍ली भाजपा अध्‍यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्‍यमंत्री केजरीवाल खुद एक प्रदर्शनकारी थे परंतु वे शरणार्थियों के प्रति संवेदनाएं प्रकट नही कर पा रहे। उन्‍होंने कहा कि दिल्ली में नागरिकता पाने वाले शरणार्थियों का प्रदर्शन उनके मान्यता प्राप्त वैश्विक मानवीय अधिकार के अंतर्गत है। श्री सचदेवा ने रोहिंग्‍या शरणार्थियों पर मुख्‍यमंत्री केजरीवाल की कथित मौन पर भी आलोचना की है।