नवम्बर 6, 2024 8:06 पूर्वाह्न

printer

मुक्‍केबाजी में मंदीप जांगड़ा ने वर्ल्ड बॉक्सिंग फेडरेशन का सुपर फेदरवेट विश्व खिताब जीता

बॉक्सिंग में, भारतीय मुक्केबाज मंदीप जांगड़ा ने केमैन आइलैंड्स में वर्ल्ड बॉक्सिंग फेडरेशन का सुपर फेदरवेट विश्व खिताब जीत लिया है। उन्होंने कल सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय में ब्रिटेन के कोनोर मैकिन्टोश को 10-0 से हराया। इसके साथ ही, मनदीप किसी भी प्रोबॉक्सिंग इवेंट श्रेणी में विश्व चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बन गए हैं। 2014 ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाले मंदीप को अपने पेशेवर करियर में अब तक केवल एक हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने अपने 12 मुकाबलों में से 11 जीते हैं जिनमें से सात नॉकआउट जीत हैं।