मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 24, 2024 1:42 अपराह्न

printer

मुंबई: राजस्व खुफिया निदेशालय ने विदेश से तस्करी कर लाया गया सोना और चांदी जब्त किया

राजस्व खुफिया निदेशालय, मुंबई ने झावेरी बाजार में तलाशी के दौरान विदेश से लाया गया 9 किलो 31 ग्राम सोना और 16 किलो 66 ग्राम चांदी जब्त की है। निदेशालय ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। निदेशालय को पता चला था कि अफ्रीका से तस्करी कर लाए गए सोने से विदेशी चिह्न हटाकर उसे स्थानीय बाजारों में बेचा जा रहा है। निदेशालय की टीम ने 22 अप्रैल को यह कार्रवाई शुरू की थी।

हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ में पता चला कि ये लोग अफ्रीकी नागरिकों के माध्‍यम से  मंगाए गए सोने से विदेशी चिह्न हटाकर उसे स्थानीय बाजार में बेचते थे। बाद में तलाशी के दौरान इनके ठिकाने से 1 लाख 90 हजार डॉलर भी बरामद किए गए। इन चारों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।