विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर केन्द्रीय उपभोक्ता कार्य मंत्री पीयूष गोयल ने आज मुंबई में 22 आवश्यक वस्तुओं के लिए मूल्य निगरानी डैशबोर्ड लॉन्च किया। यह 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थापित 550 मूल्य निगरानी केंद्रों के माध्यम से इन वस्तुओं की थोक और खुदरा कीमतों की निगरानी करेगा।
श्री गोयल ने नवी मुंबई स्थित वजन और माप उपकरण के निजी क्षेत्र के निर्माताओं को देश का पहला इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ लीगल मेट्रोलॉजी – ओआईएमएल, पैटर्न अनुमोदन प्रमाणपत्र भी जारी किया। भारत ऐसा प्रमाण पत्र जारी करने वाला दुनिया का 13वां देश है। यह प्रमाण पत्र वजन और माप उपकरणों के निर्यात के लिए अनिवार्य है। इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ लीगल मेट्रोलॉजी ने अहमदाबाद स्थित क्षेत्रीय संदर्भ मानक प्रयोगशाला को ये प्रमाणपत्र जारी करने के लिए अधिकृत किया है।
श्री गोयल ने केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण की वेबसाइट की शुरूआत की और एकीकृत विद्युत पारेषण लाइन उपकरण परीक्षण प्रयोगशाला का वर्चुअल उद्घाटन किया। श्री गोयल ने ‘प्राचीन भारत में उपभोक्ता संरक्षण और कानूनी मेट्रोलॉजी’ पुस्तक तथा उपभोक्ता यात्रा पर अमर चित्र कथा की पुस्तिकाओं की भी शुरूआत कीं। समारोह को संबोधित करते हुए श्री गोयल ने कहा कि भारत उपभोक्ता अधिकारों की अवधारणा का जन्मदाता भी है। आज शुरू की गई पहल न केवल उपभोक्ता अधिकारों को सशक्त बनाएगी बल्कि उनके हितों को भी सुरक्षित करेगी।
इस वर्ष के विश्व उपभोक्ता दिवस समारोह का विषय उपभोक्ताओं के लिए निष्पक्ष और जिम्मेदार कृत्रिम बुद्धिमत्ता है। उपभोक्ता मामलों के सचिव श्री रोहित कुमार सिंह ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को विनियमित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय नियामक निकाय की आवश्यकताओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रणाली को भारतीय व्यवस्था के अनुकूल बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जाना चाहिए।