नवम्बर 7, 2025 6:25 अपराह्न

printer

मुंबई में 1 दिसंबर से शुरू होगा सीआईआई का 12वां बिग पिक्चर समिट

 

भारतीय उद्योग परिसंघ-सीआईआई का वार्षिक शिखर सम्‍मेलन मुंबई में पहली दिसंबर से शुरू हो रहा है। दो दिन के 12वें वार्षिक सीआईआई बिग पिक्चर समिट में वैश्विक मीडिया और मनोरंजन निवेशक शामिल होंगे।

 

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि वेव्स बाज़ार के सहयोग से आयोजित इस पहल का उद्देश्य कंपनियों के साथ निवेश को एकीकृत करके देश के मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र की पूरी क्षमता का उपयोग करना है। इस शिखर सम्मेलन का विषय है – ऑर्टीफिशियल इंटेलीजेंस का युग: रचनात्मकता और वाणिज्य को जोड़ना

 

यह शिखर सम्मेलन देश के मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के विकास और परिवर्तन की रूपरेखा तैयार करने के लिए सरकार और प्रमुख उद्यमियों को एक साथ लाएगा। यह पहल देश के तेज़ी से बढ़ते मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में वैश्विक और घरेलू निवेश को बढ़ावा देगी, जिसमें फिल्म, स्ट्रीमिंग, गेमिंग, एनीमेशन, वीएफएक्स, लाइव मनोरंजन शामिल हैं।

 

    सीआईआई बिग पिक्चर समिट देश के मीडिया और मनोरंजन उद्योग का प्रमुख वार्षिक सम्मेलन है, जो नीति निर्माताओं, उद्योग के दिग्‍गजों, निवेशकों और रचनात्मक नेताओं को एक साथ लाता है जिससे इस क्षेत्र के विकास और नवाचार को गति मिलती है।