मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 30, 2025 11:40 पूर्वाह्न

printer

मुंबई में साहिबगंज के 13 मजदूरों को बांग्लादेशी होने के संदेह पर हिरासत में लिये जाने के बाद भाजपा राज्य सरकार पर हमलावर

मुंबई में साहिबगंज के 13 मजदूरों को बांग्लादेशी होने के संदेह पर हिरासत में लिये जाने के बाद भाजपा एक बार फिर बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले को लेकर राज्य सरकार पर हमलावर हो गयी है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने आरोप लगाया कि सरकार की नाकामी के कारण बांग्लादेशियों के लिए झारखंड शरणस्थली बन गया है।

इस बीच झामुमो ने भाजपा पर पलटवार किया है। पार्टी के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि सीमा की सुरक्षा केन्द्रीय गृहमंत्रालय की जिम्मेवारी है। अगर राज्य में घुसपैठ हो रहा है तो यह केन्द्र सरकार की विफलता है।