मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 17, 2025 10:13 पूर्वाह्न

printer

मुंबई में सम्पन्न हुआ 21वां थर्ड आई एशियन फिल्म फेस्टिवल

 
महाराष्ट्र की फिल्म संस्कृति पर आधारित 21वां थर्ड आई एशियन फिल्म फेस्टिवल कल मुंबई में सम्पन्न हो गया है। 10 से 16 जनवरी तक आयोजित इस फिल्म महोत्सव के दौरान अंधेरी, सायन और ठाणे में एशिया की श्रेष्ठ 61 फिल्में दिखाई गईं। इसमें चीन, मलेशिया, बांग्लादेश, कज़ाकिस्तान, ट्यूनीशिया और भूटान आदि देशों की फिल्में प्रदर्शित की गईं।
 
प्रसिद्ध गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर को एशियाई सिनेमा संस्कृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वरिष्ठ फिल्म पत्रकार रफीक बगदादी को सत्यजीत रॉय स्मृति सम्मान और प्रोफेसर अनिल झंकार को सुधीर नंदगांवकर की स्मृति में फिल्म लेखन के लिए विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।
 
फिल्म ‘जिप्सी’ को सर्वश्रेष्ठ मराठी फिल्म और इसी फिल्म के लिए शशि खंडारे को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अभिनेता मंगेश अरोटे को ‘जिप्सी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और फिल्म ‘भेरा’ के लिए श्रद्धा खानोलकर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया।