मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 23, 2025 9:20 अपराह्न

printer

मुंबई में वेव्‍स के अंतर्गत डब्‍लूएएम-एनीमे और मांगा प्रतियोगिता आयोजित की गई

मुंबई में वर्ल्ड ऑडियो विज़ुअल और एंटरटेनमेंट समिट-वेव्‍स के अंतर्गत आज डब्‍लूएएम-एनीमे और मांगा प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें शौकिया और पेशेवर दोनों प्रतिभागियों ने हिस्‍सा लिया और प्रतिष्ठित पात्रों को जीवंत किया।

इस कार्यक्रम का आयोजन व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल में किया गया। कार्यक्रम में कॉस्प्ले, वेबटून और वॉयस एक्टिंग जैसी प्रतियोगिताएं शामिल थी। सभी श्रेणियों के विजेताओं को जूरी द्वारा सम्मानित किया गया।

पहला वर्ल्ड ऑडियो विज़ुअल और एंटरटेनमेंट समिट-वेव्‍स एक से चार मई 2025 तक महाराष्ट्र में आयोजित किया जाएगा। डब्‍लूएएम के पिछले संस्करणों का आयोजन गुवाहाटी, कोलकाता, भुवनेश्वर, वाराणसी और दिल्ली में किया गया था।