मई 4, 2025 11:04 पूर्वाह्न

printer

मुंबई में जारी वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट का आज अंतिम दिन

मुंबई में जारी वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट-वेव्‍स आज संपन्न हो रहा है। आज अंतिम दिन फिल्म निर्माण पर कुछ सत्र होंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। चार दिन के इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्‍पतिवार को किया था।

   

 

यह आयोजन भारत को मीडिया, मनोरंजन और डिजिटल नवाचार के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने का प्रयास था। आयोजन में 90 से अधिक देशों के दस हजार से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।