मुंबई में आज हुए सम्मेलन में वाराणसी की पहल लैब मित्रा को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस का स्वर्ण पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार भारत सरकार में प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत द्वारा ई-गवर्नेंस में जिला स्तर की पहल के लिए प्रदान किया गया है।
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कहा कि यह काशी के लिए बड़े गर्व की बात है कि जिला स्तरीय पहल को राष्ट्र स्तर पर ख्याति प्राप्त हुई है।