आई.पी.एल. क्रिकेट में कल रात मुम्बई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हरा दिया। मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में 163 रन के लक्ष्य के जवाब में मुम्बई इंडियन्स ने 18 ओवर और एक गेंद में छह विकेट पर 166 रन बनाए। विल जैक्स ने 26 गेंद में 36 रन बनाए जबकि हार्दिक पांड्या ने केवल 9 गेंद में 21 रन जोड़े। विल जैक्स को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 162 रन बनाए थे। अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 40 रन बनाए।
आज रॉयल चैलेन्जर्स बेंगलुरु का सामना पंजाब किंग्स से होगा। मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के अभी छह मैचों से आठ अंक हैं। लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर अंकतालिका में रॉयल चैलेन्जर्स बेंगलुरु, पंजाब से आगे तीसरे स्थान पर है।