जनवरी 24, 2025 1:59 अपराह्न

printer

मुंबई पुलिस ने 16 जनवरी को हुए हमले के मामले में अभिनेता सैफ अली खान का बयान दर्ज किया

मुंबई पुलिस ने 16 जनवरी को हुए हमले के मामले में कल अभिनेता सैफ अली खान का बयान दर्ज किया है। 16 जनवरी को एक व्यक्ति ने अभिनेता के घर में घुसकर उनपर कई बार चाकू से वार किया था।

 

पुलिस को दिए गए अपने बयान में सैफ अली खान ने कहा कि वह और उनकी पत्नी करीना कपूर अपने कमरे में थे, तभी उन्होंने अपने घर में काम करने वाले एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं। जिसके बाद वे जल्दी अपने बेटे जेह के कमरे में पहुंचे, जहां उन्हें एक घुसपैठिया मिला।

 

बयान के अनुसार, तब बच्चा रो रहा था। सैफ अली खान ने जब उस व्यक्ति को रोकने की कोशिश की तो घुसपैठिए ने खान की पीठ, गर्दन और बांहों पर चाकू से वार किया, जिससे उसकी पकड़ ढीली हो गई। अभिनेता ने बताया कि उन्होंने किसी तरह हमलावर को धक्का देकर एक कमरे में बंद कर दिया, जिसके बाद वे घर के कर्मचारियों और बच्चों के साथ बाहर निकल गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

 

अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले में बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को 29 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। अदालत ने कहा कि मामले में काफी प्रगति हुई है, इसलिए अभी अन्य पहलुओं की जांच भी जरूरी है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला