मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 5, 2024 8:11 पूर्वाह्न

printer

मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर को महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया

महाराष्‍ट्र सरकार ने मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर को महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। निर्वाचन आयोग के आदेश पर मौजूदा डीजीपी रश्मी शुक्ला के तबादले के बाद ऐसा किया गया है। 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले, राजनीतिक दलों की शिकायतों के बाद निर्वाचन आयोग ने कल राज्य सरकार को महाराष्ट्र की पहली महिला डीजीपी सुश्री शुक्ला को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को शुक्ला का प्रभार राज्य के अगले वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी को सौंपने का निर्देश दिया था।