महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर को महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। निर्वाचन आयोग के आदेश पर मौजूदा डीजीपी रश्मी शुक्ला के तबादले के बाद ऐसा किया गया है। 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले, राजनीतिक दलों की शिकायतों के बाद निर्वाचन आयोग ने कल राज्य सरकार को महाराष्ट्र की पहली महिला डीजीपी सुश्री शुक्ला को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को शुक्ला का प्रभार राज्य के अगले वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी को सौंपने का निर्देश दिया था।
Site Admin | नवम्बर 5, 2024 8:11 पूर्वाह्न
मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर को महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया
