मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में आज राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (आरसीएफ) परिसर के अंदर गेल की मुख्य पाइपलाइन को तीसरे पक्ष द्वारा नुकसान पहुंचाए जाने के कारण सीएनजी की आपूर्ति बुरी तरह बाधित हुई।
कई सीएनजी पंपों को अपना परिचालन कम करना या स्थगित करना पड़ा, जिससे सुबह से ही ऑटोरिक्शा, टैक्सियों और ऐप-आधारित कैब की लंबी कतारें लग गईं।
एमजीएल ने आश्वासन दिया है कि घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की आपूर्ति अप्रभावित रहेगी, वहीं औद्योगिक और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को वैकल्पिक ईंधन अपनाने की सलाह दी गई है। गेल ने कहा है कि आपूर्ति 24 से 30 घंटों में बहाल होने की उम्मीद है।