मुंबई के वेलिंगकर इस्टीच्यूट में स्मार्ट इंडिया हैकाथन 2024 सम्पन्न हुआ। इसमें 204 छात्रों की 34 टीमों ने हिस्सा लिया। इसकी विभिन्न श्रेणियों में गिरिजानंद चौधरी विश्वविद्यालय गुवाहाटी की टीम – टेराबाइट, नवीं मुंबई के दत्ता मेघा इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम -शिलेदार, बेंगलुरु के दयानंद इंजीनियरिंग कॉलेज की -रडारविजन, चेन्नई के राजलक्ष्मी इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम -एरिस्टोस, छत्रपति संभाजीनगर महाराष्ट्र की टीम -पावर एक्स एमजीएम जेएनईसी, पंजाब के थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की टीम -संकल्प 007 और चेन्नई इंस्टीट्यूट की टीम -एक्स-हेलिओस विजयी रही।
Site Admin | दिसम्बर 13, 2024 9:38 पूर्वाह्न
मुंबई के वेलिंगकर इंस्टीट्यूट में सम्पन्न हुआ स्मार्ट इंडिया हैकाथन-2024, 204 छात्रों की 34 टीमों ने लिया हिस्सा
