मई 16, 2024 5:11 अपराह्न

printer

मुंबई के घाटकोपर इलाके में बचाव और तलाशी अभियान सम्‍पन्‍न

राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल ने मुंबई के घाटकोपर इलाके में बचाव और तलाशी अभियान बंद कर दिया है। सोमवार को धूलभरी आंधी के बाद इस इलाके में एक बडा होर्डिंग गिर गया था। इस दुर्घटना में 16 लोगों की मौत हो गई थी और 75 लोग घायल हुए थे।

शवों को बाहर निकालने के बाद आज सुबह बचाव और खोज अभियान बंद किया गया। मुंबई के नागरिक आयुक्‍त भूषण गंगरानी ने कहा कि घटना स्‍थल की जांच कर यह सुनिश्चित किया गया है कि मलबे में और कोई न फंसा हो।

घटनास्‍थल से मलबा हटाने का काम जारी है। आयुक्‍त ने कहा कि सभी अवैध होर्डिंग को हटाने के लिए भी तेजी से कार्रवाई की जा रही है। उन्‍होंने कहा कि कोई भी होर्डिंग लगाने से पहले उसकी मजबूत नींव और स्थिरता की जांच की जानी चाहिए।